केंद्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग द्वारा इस वर्ष अर्धवार्षिक राजभाषा ई-पत्रिका ‘उमंग’ के दूसरे संस्करण के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ एवं अधीनस्थ समस्त विद्यालयों से प्राप्त रचनाएं (लेख, कविता, कहानी, इत्यादि) का प्रकाशन किया जाना है। इस संदर्भ में अर्धवार्षिक राजभाषा ई-पत्रिका के प्रकाशन हेतु विद्यालय के सभी कर्मचारियों की प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है।प्राचार्य महोदय सभी अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण अपनी एक स्वरचित रचना दिनांक 30/07/25 तक भिजवाने का कष्ट करें।
रचनाएं भेजने के लिए निम्नलिखित दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।
ई-पत्रिका के लिए विद्यालय में कार्यरत समस्त अधिकारीगण,शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण (सभी स्थाई) अपनी रचनाएं भेज सकते हैं।रचनाएं केवल हिंदी में ही लिखी होनी चाहिए। प्रत्येक कर्मचारी केवल एक ही प्रविष्टि (रचना) भेज सकता है ।
2.हिंदी की रचनाओं के लिए फॉन्ट साइज -14 एवं यूनिकोड फॉन्ट में ही भेजें।
3.रचनाएं केवल एमएस वर्ड फाइल में ही भेजें। जेपीजी या पीडीएफ फाइल स्वीकार्य नहीं होगी।
4.रचनाएं स्वप्रमाणित एवं स्वरचित प्रमाण पत्र के साथ केवल ईमेल द्वारा भेजी जानी है। हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।
5,रचना के अंत में अपना नाम, पद नाम, अपने विद्यालय का नाम पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। अपनी रचनाएं आप
kvsrochdepatrika@gmail.com
पर मेल करें।
सभी लेखक/कवि मौलिकता का प्रमाण पत्र भी दें कि मैं यह प्रमाणित करता हूं /करती हूँ कि यह मेरी मौलिक रचना है। इसमें रचित सामग्री कहीं से नकल नहीं की गई है। आपने जो विद्यालय पत्रिका के लिए रचनाएं लिखी थी, आप वह भी भेज सकते हैं। केवल फॉन्ट साइज का विशेष ध्यान रखें फॉन्ट साइज 14 एवम् यूनिकोड होनी चाहिए।
सभी साथी कृपया राजभाषा ई पत्रिका ‘उमंग’ के दूसरे संस्करण के प्रकाशन के लिए अपनी रचनात्मक प्रतिभा को जागृत करें।🙏💐
No comments:
Post a Comment