सभी शिक्षक, बच्चे और अभिभावक ध्यान दें:
🙋♂️💁♂️🧑🦰👩🦰
1.लाइब्रेरी से इशू करवाई हुई सभी पुस्तकें पत्रिकायें आदि 15-17 मार्च तक अवश्य वापिस कर दी जायें ताकि स्टॉक का मिलान किया जा सके.
2. वार्षिक उत्सव पुस्तकोपहार के लिए अपनी पुस्तकों क़ो साफ, कवर व नाम पट्टी सहित तैयार करें.
3. प्राथमिक कक्षाओं से केवल कक्षा III, माध्यमिक से VI और उच्च कक्षा ix, x, xi, xii की NCERT पुस्तकें ही ली जाएंगी,
कक्षा 4,5,7और 8 की NCERT पुस्तकें नये बदले हुए सिलेबस के साथ आना तय हुआ है, कृपया इंतज़ार कीजिये, दुकान से पता करते रहिये,
4. पुस्तक़ोपहार रिजल्ट के दिन 27 मार्च और फिर 5 अप्रैल 2025 क़ो प्लान किया गया है. आप लाइब्रेरी मे पुस्तकें जमा करवा या प्राप्त भी सकते हैं..... CEA लाभार्थी पुस्तकें लेने की अपेक्षा पुस्तकें देने मे अधिक रूचि दिखाएं.
5. पुस्तकोउपहार में इस वर्ष आप अपनी उत्तीर्ण की गई कक्षा के PT- 1, PT- वो मिडटर्म एवं सेशन एंडिंग परीक्षा के साफ सुथरे प्रश्न पत्र भी जमा करवा सकते हैं
6. आपके लिए प्रति सप्ताह एक की दर से अगले वर्ष (25-26) के लिए लाइब्रेरी से
24 पुस्तकें, 34 पात्रिकाए और 10 डिजिटल मगज़ीन कुल 68 इशू करने / पढ़ने का लक्ष्य रखा गया है....🇮🇳
📕 📖 📗 📘 📙 📚
7. आप परीक्षा समाप्ति के बाद 15 दिन अपनी किसी हॉबी (रूचि) / स्किल / इंटरेस्ट पर अवश्य ध्यान दीजिये और उसे निखारिये.
8 इस लिंक पर आप KVS द्वारा जारी E- Book-Folk Tales-पढ़, और सुन सकते हैं वो भी कई भाषाओं मे है.
No comments:
Post a Comment