- बच्चों आओ कुछ क्रिएटिव कार्य करे जो स्कूलों और समुदायों के लिए काम का हो और पर्यावरण के हमारे 5 R सूत्र पर भी आधारित हो.
- कुछ दिन पहले हमने दिवाली के बाद घर पर इक्कठा होने वाले ड्राई फ्रूट्स के बेस से डेकोरेटिव फ्रेम, ट्रे आदि बनाना शुरू किया था.
- उसके बाद शादी के पुराने निमंत्रण कार्ड्स से बुकमार्क, बुकजैकेट, टेबल केलिन्डर, क्रिएटिव क्राफ्ट्स बनाना सीखा था.
- आप और भी बहुत कुछ बना सकते हैं स्कूल के लिए : चाक बॉक्स,बोर्ड dusters, फ्लावर पॉट्स अदि....
- अब 20 - 30 मार्च हम फर्स्ट ऐड बॉक्स बनाएंगे -घर पर पड़े पुराने ज़ेवलरी बॉक्स या वाशिंग पाउडर के मजबूत बॉक्स से .
- Click Here to watch
- फिर जब आप स्कूलों आओगे तब हम क्लास वाइज फर्स्ट ऐड बॉक्स में रेड क्रॉस की लिस्ट के अनुसार स्वेच्छा से एक एक आइटम डोनेट कर इन फर्स्ट ऐड बॉक्सेस क़ो तैयार कर लेंगे.
- और कम्युनिटी आउट रीच के तहत इन्हे अपने सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवानों, झुग्गी,.... गुरुद्वारा, मंदिर, अनाथालय, वर्धश्रम.. आदि क़ो गिफ्ट करेंगे.
- अगर आप भी कुछ सीखना और करना चाहते हो तो....
- ये छोटा सा प्रोजेक्ट 20 मार्च से 20 अप्रैल तक करके दिखायेंगे.
- कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स को इनाम भी दिया जा सकता है..
- आप स्वं ही इवेंट जज बनना...
- अपना नाम और अगली क्लास ज़रूर लिखना नाम स्लिप पेस्ट करके .
- पिछले वर्ष का प्रोजेक्ट यहाँ देखिएं : Click
परीक्षा के बाद 10-15 दिन, क्या करें ?: Post Examination Assignments For Students :-
No comments:
Post a Comment