- विश्व आभार दिवस (अंग्रेज़ी: World Gratitude Day) प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है।
- यह दिन हमें उन तमाम लोगों का आभार व्यक्त करने का मौका देता है जिन्होंने हमारे जीवन को सजाने संवारने में अपना योगदान दिया है।
- विश्व आभार दिवस निजी और संस्थागत दोनों तौर पर मनाया जा सकता है।
- हर कोई चाहता है कि उसके काम की तारीफ हो।
- ऐसे में विश्व आभार दिवस से अच्छा दिन नहीं हो सकता।
क्यों मनाते हैं
साल 1965 में अमेरिका के हवाई राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक समूह जमा हुआ। वहाँ इस बात का प्रस्ताव रखा गया कि हर साल एक ऐसा दिन रखा जाए जब लोग एक दूसरे के अच्छे कार्यों पर आभार व्यक्त कर सकें, अपनों को धन्यवाद कह सकें। इसके लिए 21 सितंबर का दिन चुना गया। जब यह लोग अपने-अपने देश वापस गए तो साल 1966 से 21 सितंबर को 'विश्व आभार दिवस' के रूप में मनाना शुरू किया। उसके बाद इसके मनाने वालों की संख्या बहुत तेज़ीसे बढ़ती गई और आज विश्व में करोड़ों लोग 21 सितंबर को इसे मनाते हैं। इसे मनाने का सबसे प्रमुख कारण है पूरे वैश्विक समुदाय को एक साथ लाना। इस दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि कोई उसके काम की तारीफ करे।
कैसे करें आभार व्यक्त
यूं तो किसी की तारीफ करने और आभार व्यक्त करने के सैकड़ो तरीके हैं।
- हम अपने रिश्तेदारों, माता-पिता, दोस्त और भी कई लोगों का आभार व्यक्त कर सकते हैं जो हमारे जीवन में हर पल हमारे साथ चले।
- घरों में अक्सर पालतू जानवर रखते हैं। वो हमारे मनोरंजन का साधन होता है साथ ही हमारे घर की रखवाली भी करता है। हम 21 सितंबर को उसके साथ कुछ पल बिताकर और खेलकर उसका आभार व्यक्त कर सकते हैं।
- हमें उस पर्यावरण को भी धन्यवाद कहना चाहिए जहाँ से हमें शुद्ध हवा मिलती है। हम पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का आभार व्यक्त कर सकते हैं।
- अपने परिवार का आभार व्यक्त करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप उनके साथ बैठ कर खाना-पीना करें और उनके साथ अपने अनुभवों को साझा करें।
- जिन लोगों ने भी आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनके साथ समय बीताना और उन्हें धन्यवाद कहना सबसे बेहतर होगा।
- आप चाहें तो घर में एक आभार पत्रिका की शुरुआत कर सकते हैं। यह आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक शानदार अनुभव होगा। भारत में आश्विन माह में जो श्राद्ध पखवाडा की परम्परा है वह अपने पूर्वजों को कृतज्ञता ज्ञापित करने के उदेश्य से पहले से ही मौजूद है.
- ईश्वर के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए आप वैसे लोगों के साथ समय बिता सकते हैं जो परेशान हैं या वैसे लोग जिनकी झोली मे खुशियां बहुत कम आती हैं। अनाथालय या वृद्धाश्रम इसके लिए सबसे बेहतर जगह है।
लाभ
- आभार और धन्यवाद पर विश्व के सबसे बड़े शोधकर्ता रोबर्ट इमंस का मानना है कि हर मनुष्य चाहता है कि उसके काम और मेहनत के बदले लोग उसकी तारीफ करें और उसको धन्यवाद कहें।
- रोबर्ट बताते हैं कि जब आप किसी का आभार व्यक्त करते हैं तो वो मनुष्य मानसिक तनाव से मुक्त होता है।
- उसे नींद अच्छी आती है साथ ही शारिरिक परेशानियों से वो दूर रहता है। इन वजहों से वो डॉक्टर के पास भी बहुत कम जाता है।
- आभार प्रकट करने से मनुष्य के अंदर आत्मबल आता है।
- आप भी आज के दिन अपने तमाम चाहने वालों का ज़रूर आभार व्यक्त करें साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी दें।
- " मैं अपने जीवन में आपके सहयोग और सकारात्मक उर्जा के लिए आपका आभार व्यक्त करता / करती हूँ ...... धन्यवाद !...... मैं कृतग्य हुआ/ हुई !"
..................................................................................
2 comments:
आज विश्व आभार दिवस है ।
मैं आप सभी दोस्तों को मेरा आभार कहना चाहती हूँ ,जिन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से और व्व्यवसायिक रूप में अपने अनुभवों द्वारा एक अच्छा व्यक्तित्व प्रदान किया और मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की ।आपके स्नेह और सहयोग के लिये मैं बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रगट करती हूँ ।
आशा करती हूँ कि आपका स्नेह सदैव इसी प्रकार मिलता रहेगा ।
🙏 SARITA BHRDWAJ .EX .PRINCIPAL. KVS
WE TOO, MAM
Post a Comment