सुप्रभातम् ।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मुख्यालय, नई दिल्ली के आदेशानुसार संस्कृत सप्ताह के दौरान आप छात्रों छात्राओं के लिए कुछ गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
स्तर : नवमी से द्वादश :-
1. संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता (समय :3 मिनट)
दिनांक : 25-8-21 10:30 से
2. संस्कृत प्रश्नोत्तरी (समय : प्रश्नोत्तरी के समय बताया जाएगा)
24-8-21 10:30 से
3. संस्कृत में कथावाचन (समय : 4 मिनट)
23-8-21 10:30 से
4. संस्कृत में निबन्ध प्रतियोगिता (समय : 90 मिनट)
विषय : संस्कृत भाषा लेखक, रचनाएं, प्रोत्साहक, भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता, देशभक्ति
23-8-21 10:30 से
स्तर : षष्ठी से अष्टमी :
1. संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता (समय :3 मिनट)
दिनांक : 25-8-21 10:30 से
2. संस्कृत प्रश्नोत्तरी (समय : प्रश्नोत्तरी के समय बताया जाएगा)
24-8-21 10:30 से
3. संस्कृत में कथावाचन (समय : 4 मिनट)
23-8-21 10:30 से
4. संस्कृत में निबन्ध प्रतियोगिता (समय : 90 मिनट)
विषय : संस्कृत भाषा लेखक, रचनाएं, प्रोत्साहक, भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता, देशभक्ति
23-8-21 10:30 से
..................................................................................
शिक्षकों के लिए :
संस्कृत भाषा का महत्त्व, उपयोगिता एवं सौन्दर्य पर वार्तालाप ।
25-8-21 (12:00 बजे)
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जो भी विद्यार्थी इनमें से किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो श्री देवदत्त शर्मा जी से संपर्क करके उसमें भाग ले सकता है।
धन्यवाद
.............................................................................
सुप्रभातम् ।
संस्कृत की सभी प्रतियोगिताओं के लिए समय परिवर्तन किया गया है।
अब प्रतियोगिता का समय 14:00 बजे रहेगा।
Practice एवं uploading के दृष्टिगत आप श्लोकोच्चारण का video बना सकते हैं, परन्तु वह प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं माना जाएगा।
उसके लिए आवश्यक है कि google meet के माध्यम से आप प्रतियोगिता में शामिल होकर ही प्रस्तुति दें।
धन्यवाद!
.....................................
https://www.learnsanskrit.org/
https://sanskritdocuments.org/
https://www.sanskritcollegeanduniversity.org.in/
http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in/
https://www.osmania.ac.in/sanskritacademy/manuscripts-repository.html
..................................................................................
Library google class ( VI-XII) work for Sanskrit saptah
&
Hindi Pakhwada......
Search,
Write,
Learn
20 Shloka in sanskrit which preech about Education (Vidya)
Also
Search
Write
Learn
20 Dohe which are the adject meaning of above 20 shlokas on educationn (Vidya)
Time Line : 22 Aug 21 To 22 Sep.21
नास्ति विद्यासमो बन्धुर्नास्ति विद्यासमः सुहृत् ।
नास्ति विद्यासमं वित्तं नास्ति विद्यासमं सुखम् ॥
......
सुखार्थिनः कुतोविद्या नास्ति विद्यार्थिनः सुखम् ।
सुखार्थी वा त्यजेद् विद्यां विद्यार्थी वा त्यजेत् सुखम् ॥
..........................................
1 comment:
क्या आप CCA इंचार्ज है ?
Post a Comment