2020-21
सभी विद्यार्थी कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए इन बिंदुओं पर ध्यान दें !
1. अपने घर पर एक स्थान निश्चित करें जहां पर शान्ति, रोशनी, हवा और नेटवर्क उपलब्ध हो।
2. इस स्थान पर सुबह 0830 पर स्कूल यूनिफ़ॉर्म में आ कर विद्यालय प्रार्थना करें।
अभिभावक बच्चे को नहाने , नास्ता करने और वर्दी पहने को सुनिश्चित करें।
3. ऑनलाइन क्लास के टाइम टेबल के अनुसार अपनी पुस्तक कॉपी पेन पेंसिल आदि सामान और ग्रह कार्य को तैयार रखें। अभिभावक देखें कि सभी सामान उपलभ्ध है या नहीं।
4. बच्चे क्लास में अध्यापक की बात को ध्यान से सुने , लिखे, और फिर उसकी अनुपालना भी करें ।
5 . गूगल क्लास में दिए कार्य को देखे और उसे पूरा करें ।
6 . गूगल क्लास जॉइन करते ही चैट बॉक्स में अपनी प्रेजेंट लगाइए।
7. जॉइन करते ही 2 सेकंड के लिए ऑडियो वीडियो आन करके ऑफ कर दें ताकि टीचर आपको पहचान सके।
8 जब तक टीचर आपको बोलने को न कहे तब तक अपना ऑडियो वीडियो आन न करें।
9 चैट बॉक्स में अनचाही सामग्री न डालें और अनचाही स्क्रीन भी प्रेजेंट न करें।
10. सारा कार्य गूगल क्लास से अपनी सब्जेक्ट की कॉपी में लिख ले ताकि बार बार आपको ऑनलाइन न जाना पड़े
11. जहां तक हो सके रात में अपना कार्य अपलोड करें ।
12. कोरोना काल में अपनी पढ़ाई को पटरी से ना उतरने दें।
"विद्यार्थी धर्म और अनुशाशन को बनाए रखे।आपको सफलता अवश्य मिलेगी।"।
2021-22
पिछले वर्ष के इसी विषय के क्लास कार्य से इस विषय पर दिए गए कार्य को कीजिये।
इस वर्ष कुछ घटनाओं ने विचलित किया जिसमें दो प्रमुख या विशेष हैं।
1 बच्चों द्वारा माता पिता का अनादर , अपमान और उन पर हाथ उठाना।
माता, पिता, बुजुर्ग घर , परिवार या बड़ों को आदर न करना । उल्टा उन पर हाथ उठाना, बच्चों में गंदे संस्कारों का जन्म, किसी भी तरह से एक "विद्यार्थी धर्म" का पालन करने वाले "अच्छे मा बाप के अच्छे टीचर द्वारा पढ़ाये गये बच्चे" के अंदर नही आ सकते।
2 बच्चों द्वारा मोबाइल पर किसी ऑनलाइन गेम या जुए में बड़ी रकम हरना और फिर आत्म हत्या कर लेना।
जो बच्चे अपने माता पिता की कमाई की इज्जत करते हैं और कोरोना काल मे घर मे "विद्यार्थी धर्म के साथ सयम और नियम" से रहते हैं ऐसे "अच्छे मा बाप के अच्छे टीचर द्वारा पढ़ाये गये अच्छे बच्चे" कभी जुआ या ऑनलाइन मोइबल गेम खेल ही नही सकते ।
मुझे पूरा विश्वाश है कि हमारे विद्यालय में ऐसा कोई बच्चा नही है जो विद्यार्थी धर्म का पालन न करता हो। तो हमारे के. विद्यालय के विद्यार्थी ऐसी किसी भी घटना के शिकार भी नही होंगे।
प्रतिज्ञा
में प्रतिज्ञा करता/ करती हूँ की मैं विद्यर्थि धर्म का पालन करते हुए भूल से भी माता पिता , बड़ों एवम भोजन का अनादर , अपमान या ठेस नही पहुँचाऊंगा/ पहुँचहूंगी ।
मैं कभी भी मोबाइल पर पढ़ाई के अलावा कभी गलत साइट या गेम या जुए जैसी बातें नही करूँगा/ करूंगी
क्योंकि मैं अच्छे माता पिता की अच्छे टीचर द्वारा पढ़ने वाली अच्छी और विद्यर्थि धर्म का पालम करने वाली संतान हूँ।
मुझे अपने माता पिता टीचर्स और स्वम पर गर्व है।
जय हिंद।
FOR ANY TYPE OF COUNSELLING WITH YOUR COUNSELOR DOST CLICK HERE
(Hello..............., ma'am/sir, I need guidance/counselling. I would like to talk about_____ at __am/pm. My name is _______ and I am from ______ Class-school.)
No comments:
Post a Comment