One Goal, Two Formulas and Three activities can make wonders in student life.
एक लक्ष्य, दो सूत्र और तीन गतिविधियों क़ो कर लेने मात्र से आप सफल हो सकते हैं.......
1. Goal: To be Pure, Healthy & Wealthy at body, mind and money.
तन मन धन से "सात्विक, स्वस्थ और समृद्ध" बनना.
2. Formula 1: Quit Dependency : Confidence is inversely proportional to Dependency. So quit dependency as early as possible.
Formula2. Five- R (Refuse, Reduce, Reuse,Recycle, Recreate) in every walk of life
सूत्र : 1. जितना आश्रित रहोगे, आत्मविश्वास उतना ही कम होगा !
आश्रय क़ो जितना जल्दी समाप्त करोगे उतना जल्दी सफलता मिलेगी.
सूत्र 2: 5R. जीवन के हर क्षेत्र मे इसे अपनाएं.
3. Activity 1: Personality Development : one thing in life
ये एक काम ज़रूर कर लो, 12 मिनट या 12 साल,समय आप बताओ कितना लोगे.
4. Activity 2 : Strong Foundation : You can not do without LSRW-N-I-II. Switch to Vocational. Do not go to school and colleges to show you are a student.
शिक्षा के माध्यम से आप LSRW-N लेवल I-II के बिना नहीं कर पाएंगे, Vocational शिक्षा की तरफ जा कर भी बहुत अच्छा कर सकते हैं, किसी के दबाव में न पढ़ें.
5. Activity 3 : Focus & Consolidate : your three personalities in to one.
What you are, What you exhibit or show to be, What you dream to be.
अपने व्यक्तित्व क़ो एकाकार कर लो, जो हो, जो दिखाते हो और जो बनाना चाहते हो, तीनों में कोई फर्क न रहे. तीनों क़ो एक कर दो.
या
विधार्थी जीवन में ऐसे मेंटर्स की तलाश करो जो कठिन विषय सरल बना कर प्रस्तुत कर् देते हैं.... फिर वही गुण और कला उनसे सीखा भी लो..... हो गया आपका काम आसान.... 🇮🇳
उमाशंकर मौदगील.
20 Feb 2025.
No comments:
Post a Comment