पावन पर्व दिवाली पर तुम ऐसे दीप जलाना .....................
||शुभ दिवाली||
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना
घर आंगन के साथ साथ
तुम अपना वतन सजाना |
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना ….
पहला दीपक उनके लिए
जो सरहद के हैं रखवाले
घर अपने को छोड़ के हैं
जो अपना वतन संभाले |
उनकी वतन परस्ती को तुम
हरगिज़ भूल न जाना |१|
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना ….
पूजनीय हैं वो गुरुजन
जो ज्ञान के दीप जलाते
प्रदीप्त करें जीवन सबका
अंधियारा दूर भगाते |
गुरुदक्षिणा रूपी दीपक
कृतज्ञ हृदय से जलाना |२|
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना ..
एक दीपक ज़रूर जलना
हर बेटी के नाम
शिक्षित और सक्षम नारी हो
भारत की पहचान |
बेहतर कल के सपने ले मन
बेटी आज पढ़ाना |३|
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना .....
अगला दीपक पर्यावरण की
रक्षा के हो नाम
प्रकृति बिन कैसा जीवन
हो संग में ये पैगाम |
जल जंगल की करके रक्षा
तुम पर्यावरण बचाना |४|
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना…
एक दीप उन नेताओं की
सद्बुद्धि की खातिर
जाति धर्म पे लड़ा के हमको
खुद बनते हैं शातिर |
संतों की धरती से मिटा के नफ़रत
तुम सद्भाव की फ़सल उगाना |५|
पावन पर्व दिवाली पर
तुम ऐसे दीप जलाना
घर आंगन के साथ साथ
तुम अपना वतन सजाना
🪔✒️🌳👩👩👧🇮🇳🪔
आपको व सभी प्रिय जनों को
शुभ दिवाली
सैनिक शत्रुघ्न, रेवाड़ी
No comments:
Post a Comment