(दिसंबर 15, 2021)
के अवसर पर विनम्रतापूर्वक अपने
सभी उच्चाधिकारियों, सेवानिवृत्त एवं कार्यरत केविसं पारिवारिक सदस्यों
को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
केंद्रीय विद्यालयों में खुलेगा कौशल विकास केंद्र : धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा। पीडीडीयू नगर स्थित केवि में बने ऑडिटोरियम का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि कौशल विकास केंद्र खोलने की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय पीडीडीयू नगर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुद्देश्यीय प्रेक्षागृह में जनवरी 2022 से होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की तरह केंद्रीय विद्यालयों में भी तीन से पांच साल तक के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि केवि में बने प्रेक्षागृह छात्र-छात्राओं को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। इससे उन्हें शिक्षा के साथ रोजगार और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पीडीडीयू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 14 करोड़ की लागत से बने ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्र-छात्राएं रोजगार के योग्य बनें, इसके लिए देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा। जिससे युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों से कौशल विकास केंद्र के लिए खर्च होने वाली राशि का प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिलाधिकारियों से भी प्रस्ताव मांगा है, जिसमें जिले के लोग किस कार्य में रुचि लेते हैं और खाड़ी सहित दुनिया के जिन देशों में जाते हैं, उसे चिह्नित कर अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने और आर्थिक उन्नयन के लिए पढ़ाई के साथ ही कौशल विकास जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई शिक्षा नीति में इसका प्रावधान किया गया है। इससे देश के युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे।