Hon'ble Prime Minister's
Interaction with
Pradhan Mantri Rashtriya Bal
Puraskar (PMRBP) Awardees
24th January 2022
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं की सूची में 12 साल की गुरुगु हिमप्रिया भी (फाइल फोटो)
आतंकी को घंटों उलझाए रखा
आतंकी ने हताश होकर ग्रेनेड से विस्फोट किया जिसमें पद्मावती बुरी तरह घायल हो गईं। चोटें हिमप्रिया को भी आई थीं मगर वह मां को होश में लाने की कोशिश में लगी रहीं। आतंकी भीतर आकर सबको बंधक बना चुका था। इतनी कम उम्र में भी ऐसी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहीं हिमप्रिया घबराई नहीं। वह आतंकी से लगातार बात करती रहीं ताकि सेना को वक्त मिल जाए। हिमप्रिया को आतंकवादी ने कई बार बंदूक के जोर पर धमकाया, पिता और सेना के मूवमेंट को लेकर जानकारी मांगी मगर उसने कुछ नहीं बताया। करीब तीन घंटे तक हिमप्रिया ने यूं ही आतंकी को बरगलाया। उधर सेना की टीम इलाके को घेर चुकी थी। फंसा देख वह जैसे ही दूसरी तरफ भागा, हिमप्रिया सैनिकों की दौड़ पड़ीं। मां और बहनों तक मदद पहुंचाई। तब तक सेना उस आतंकवादी को निपटा चुकी थी।
आतंकी ने हताश होकर ग्रेनेड से विस्फोट किया जिसमें पद्मावती बुरी तरह घायल हो गईं। चोटें हिमप्रिया को भी आई थीं मगर वह मां को होश में लाने की कोशिश में लगी रहीं। आतंकी भीतर आकर सबको बंधक बना चुका था। इतनी कम उम्र में भी ऐसी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहीं हिमप्रिया घबराई नहीं। वह आतंकी से लगातार बात करती रहीं ताकि सेना को वक्त मिल जाए। हिमप्रिया को आतंकवादी ने कई बार बंदूक के जोर पर धमकाया, पिता और सेना के मूवमेंट को लेकर जानकारी मांगी मगर उसने कुछ नहीं बताया। करीब तीन घंटे तक हिमप्रिया ने यूं ही आतंकी को बरगलाया। उधर सेना की टीम इलाके को घेर चुकी थी। फंसा देख वह जैसे ही दूसरी तरफ भागा, हिमप्रिया सैनिकों की दौड़ पड़ीं। मां और बहनों तक मदद पहुंचाई। तब तक सेना उस आतंकवादी को निपटा चुकी थी।
- PMRBP की छह कैटिगरीज हैं :
- सामाजिक सेवा, शैक्षिक, खेल, कला, संस्कृति और वीरता।
- 5 साल से ज्यादा और 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को यह पुरस्कार दिए जाते हैं।
- हर विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाता है।
- ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में प्रदान किए जाते हैं।
- नकद पुरस्कार विजेताओं के संबंधित खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री हर साल इन पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत भी करते हैं।
- PMRBP विनर्स हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं। हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार ऐसा नहीं हो रहा है।
दो साल के विजेताओं एक साथ मिलेंगे डिजिटल सर्टिफिकेट
पिछले साल कोविड-19 के चलते PMRBP विजेताओं को सर्टिफिकेट्स नहीं दिए जा सके थे। इस साल 'ब्लॉकचेन टेक्नॉलजी' के जरिए 2021 और 2022 के विजेताओं को सर्टिफिकेट मिलेगा। पहली बार इस तकनीक के जरिए सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। सरकार ने कहा कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर और 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में, प्रधानमंत्री मोदी पीएमआरबीपी-2022 के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। बच्चे अपने माता-पिता और अपने-अपने जिलों के संबंधित जिलाधिकारियों के साथ अपने जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। Source, to read more click here
No comments:
Post a Comment