हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
आपस मे सब भाई भाई
जुड़े रहें सब एक सूत्र से
ऐसी मेरी अभिलाषा है
हिंदी हम सब की भाषा है।
अलग प्रान्त हैं अलग है बोली
पर हिंदी सबकी बढ़ बोली
भारत माँ की यही हो लोरी
ऐसी मेरी अभिलाष है।
हिंदी जन की भाषा है.....
राजनीति और धर्म को भूलो
बस हिंदी का दामन छू लो
कहना सुनना सरल हो जाये
ऐसी मेरी अभिलाषा है !
हिंदी जन की भाषा है.....
अंग्रेजी से बैर नहीं है
उर्दू फारशी भी गैर नहीं है।
पर परचम हिंदी का ही फैले
ऐसी मेरी अभिलाषा है।
हिंदी जन की भाषा है.......
उमा शंकर
पुस्तकालयाध्यक्ष
14.08.2009.
.........................................
हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताएं
(प्राथमिक विभाग द्वारा)
14.9.21(मंगलवार)-हिंदी सुलेख प्रतियोगिता
(हिंदी अध्यापक द्वारा)
16.9.21(गुरुवार)-हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता
(कक्षा 4 और 5 के लिए कक्षा अध्यापक द्वारा )
18.9.21(शनिवार)- निबंध लेखन
विषय- मेरा विद्यालय, भारत मेरा देश, जीवन में खेलों का महत्व
(हिंदी अध्यापक द्वारा)
20.9.21(सोमवार)- एकल देश भक्ति गीत/भजन/नैतिक गीत
(संगीत अध्यापक द्वारा)
22.9.21(बुधवार)-एकल रोल प्ले
(कक्षा 1 से 5 के लिए कक्षा अध्यापक द्वारा)
विषय-पर्यावरण संबंधित/खानपान/स्वास्थ्य संबंधित
24.9.21(शुक्रवार)- दर्शाओ और बताओ( कक्षा एक से तीन तक)
भाषण प्रतियोगिता (कक्षा 4 और 5 के लिए)
विषय- स्वच्छता/कारोना/मोबाइल फोन
(हिंदी अध्यापक द्वारा)
27.9.21(सोमवार)-
हिंदी काव्य प्रतियोगिता (कक्षा अध्यापक द्वारा )
28.9.21(मंगलवार)- समापन
No comments:
Post a Comment