Search This Blog

MY DEAR STUDENTS AND TEACHERS - THIS BLOG IS A DIGITAL GIFT TO YOU ALL -SO LEARN LIFE SKILLS. IMPROVE READING, WRITING, LISTENING & SPEAKING SKILLS, WORK ON SCIENCE OR/AND SOCIAL SCIENCE PROJECTS. GIVE COMMENTS BY CLICKING - NO COMMENTS- BUTTON. USE SEARCH WINDOW FOR FASTER RESULTS. TALK TO YOUR LIBRARIAN ON ANY TOPIC, ANY TIME ANYWHERE: Mob: 8901549120."If you can't go out, go within." "Work on your intrapersonal communication to master your interpersonal communication" Gratitude and blessings are key to success of hard work

Wednesday, 20 July 2016

सबल छात्रवृत्ति---स्किल इंडिया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘स्किल इंडिया’ परियोजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से स्वर्गीय श्री गोविंद सिंह गुर्जर चैरिटेबल ट्रस्ट ने ‘सबल भारत कार्यक्रम’ प्रारंभ किया है। यह एक विशाल, व्यापक व व्यवस्थित कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य ‘कुशल कौशल’ विकसित करने के अलावा ‘सबको रोजगार’ व ‘सबका स्वावलंबन’ है। इसके अंतर्गत एक देशव्यापी ‘सबल भारत परीक्षा’ का आयोजन कर विभिन्न श्रेणियों में अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न कोर्स करवाए जाएंगे। ‘सबल भारत कार्यक्रम’ के प्रमुख आकर्षण निम्न प्रकार हैं-
1. योग्यता :
‘सबल भारत परीक्षा’ में वे सभी भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है। अभ्यर्थी न्यूनतम पांचवीं पास होना चाहिए। अधिकतम शैक्षणिक योग्यता की कोई सीमा नहीं है। उन अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा सर्वाधिक उपयुक्त है, जिन्होंने वर्षों पहले ही पढ़ाई छोड़ दी हो, जो अभी भी पढ़ाई कर रहा हों, जो बेरोजगार हों, जो नौकरी/काम कर रहे हों, लेकिन अपने पद/वेतन से असंतुष्ट हो एवं जो अपना उद्यम शुरू करना चाहते हों मगर उपयुक्त प्रशिक्षण व अन्य जानकारियों के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे। 
2. कोर्स/प्रशिक्षण कार्यक्रम :
अखिल भारतीय ‘सबल भारत परीक्षा’ के माध्यम से अभ्यर्थी कौशल विकास एवं स्वरोजगार से जुड़े 150 से अधिक कोर्स/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अलावा सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न डिग्री/डिप्लोमा कोर्स में से किसी एक में प्रवेश ले सकते हैं। ये सभी कोर्स/प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा संचालित ‘राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)’ एवं विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। 
3. सभी कोर्स नि:शुल्क :
‘सबल भारत परीक्षा’ में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी कोर्स/प्रशिक्षण कार्यक्रम की किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं देनी होगी। पूरी फीस का भुगतान ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। 
4. नि:शुल्क आवास :
‘सबल भारत परीक्षा’ में चयनित अभ्यर्थियों को आवास का कोई शुल्क नहीं देना होगा। ट्रस्ट द्वारा सभी सुविधाओं से सुसज्जित आवास की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। 
5. नि:शुल्क भोजन :
‘सबल भारत परीक्षा’ में चयनित अभ्यर्थियों को भोजन का कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुद्ध, शाकाहारी व पौष्टिक भोजन ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। 
6. मासिक भत्ता :
‘सबल भारत परीक्षा’ में चयनित अभ्यर्थियों को 5 हजार से 10 हजार रुपये तक का मासिक भत्ता (सालाना 60 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपये) दिया जाएगा। यह भत्ता अभ्यर्थी के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा। इसे प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी की 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
विशेष: ट्रस्ट द्वारा यह मासिक भत्ता अभ्यर्थी को कोर्स पूर्ण होने तक तो दिया ही जाएगा, बल्कि कोर्स पूर्ण होने के पश्चात रोजगार प्राप्त होने तक अथवा आगामी तीन वर्ष तक भी प्रदान किया जाएगा। 
7. नि:शुल्क लाईव ट्रेनिंग :
‘सबल भारत परीक्षा’ में चयनित अभ्यर्थियों को नियमित कोर्स/प्रशिक्षण कार्यक्रम के अलावा ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन दो घंटे की नि:शुल्क लाईव ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग कौशल विकास से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में दी जाएगी, जो रोजगार व स्वरोजगार में अत्यंत लाभदायक होगी। 
8. 100 प्रतिशत रोजगार :
‘सबल भारत परीक्षा’ में चयनित अभ्यर्थी जब अपना कोर्स/प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेंगे तो ट्रस्ट उनके लिए सरकारी/निजी क्षेत्र में रोजगार की 100 प्रतिशत व्यवस्था करेगा। ट्रस्ट उन्हें अपना उद्यम शुरू करने के लिए भी मार्गदर्शन देगा।
‘सबल भारत परीक्षा’ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डिग्री/डिप्लोमा कोर्स ट्रस्ट से संबद्ध जयपुर व अजमेर जिलों में स्थित शिक्षण संस्थान से करवाए जाएंगे।
सबल छात्रवृत्ति
योग्यता
ऐसे अभ्यर्थी जो 8वीं, 10वीं अथवा 12वीं कक्षा में से किसी एक कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं अथवा लेने के इच्छुक हैं, इस श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
छात्रवृत्ति
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल में जमा होने वाली ट्यूशन फीस की राशि के बराबर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए ही दी जाएगी। अगले वर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को फिर से सबल भारत परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
अध्ययन सामग्री
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की अध्ययन सामग्री का व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।

सबल आवासीय
आवेदक का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है।
डिप्लोमा/प्रशिक्षण कार्यक्रम
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा संचालित ‘राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)’ की ओर से निर्धारित विभिन्न कोर्स कर सकता है। इनमें- टूल एंड डाई मेकर, ड्राफ्ट्समेन (सिविल), ड्राफ्ट्समेन (मैकेनिकल), फिटर, टर्नर, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम मैनेजमेंट, मशीन मैकेनिक, रेफ्रिजिरेशन मैकेनिक, मैकेनिकल ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर वाहन मैकेनिक, रेडियो और टीवी मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, सर्वेयर, फाउंड्री मैन, शीट मेटल वर्कर, डीजल मैकेनिक, पंप ऑपरेटर, इंजन मैकेनिक, टेलर, कार्यालय सहायक, स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट, फल एवं सब्जी प्रोसेसिंग, प्रेस मशीन मैकेनिक, हेंड कंपोजीटर, कमर्शियल आर्ट, फुट वियर मैकेनिक, लेदर गुड्स मेकर, प्रोफेशनल जावा, डॉट नेट, ओएसटी डॉट नेट, एंड्रोयड मोबाइल एप डवलपमेंट, आईओएस एस डवलपमेंट, एप डवलपमेंट यूजिंग एमएसक्यूएल एंड पीएचपी, विंडोज एप डवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लेंग्वेज, ग्लोबल आईटी सर्टिफिकेशन ऑफ माइक्रोसॉफ्ट रेड हेट, ऑरेकल, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, आशुलिपि अंग्रेजी व आशुलिपि हिंदी जैसे अनेक कोर्स शामिल हैं। इनके अलावा अभ्यर्थी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा कोर्स भी कर सकता है। अभ्यर्थी को इनमें से कोई एक कोर्स करने की अनुमति होगी।
मासिक भत्ता
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को 7 हजार रुपये मासिक भत्ता (सालाना 84 हजार रुपये) दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी की कोर्स व लाईव ट्रेनिंग में 80 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। मासिक भत्ता अभ्यर्थी के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा।
आवेदन की तिथि ‘सबल भारत परीक्षा’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2016 है। अभ्यर्थी को sabalbharat.in बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन का शुल्क 970 रुपये (पंजीकरण शुल्क, परीक्षा शुल्क व बैंक फीस सहित) है। अभ्यर्थी को यह शुल्क निर्धारित बैंक में चालान द्वारा अथवा ऑनलाइन जमा करना होगा। यह राशि नॉन रिफंडेबल होगी।
परीक्षा की तिथि 
‘सबल भारत परीक्षा’ 31 जुलाई, 2016 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का पाठ्यक्रम
वर्गपाठ्यक्रम
1. 5वीं पास5वीं कक्षा तक का सामान्य ज्ञान व मानसिक योग्यता
2. 10वीं पास10वीं कक्षा तक का सामान्य ज्ञान व मानसिक योग्यता
3. स्नातकस्नातक स्तर का सामान्य ज्ञान व मानसिक योग्यता

नोट: बेरोजगार, कामगार, मजदूर, नौकरीपेशा, वंचित वर्ग व खेल प्रतिभा वर्ग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उसी वर्ग में परीक्षा देंगे जिसकी शैक्षणिक योग्यता उनके पास है।
परीक्षा केंद्र
अखिल भारतीय स्तर आयोजित होने वाली ‘सबल भारत परीक्षा’ देश के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का प्रारूप
‘सबल भारत परीक्षा’ वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को एक घंटे (60 मिनट) का समय मिलेगा।
परीक्षा परिणाम
‘सबल भारत परीक्षा’ का परिणाम परीक्षा होने के एक महीने बाद घोषित किया जाएगा। परिणाम sabalbharat.in वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। साथ ही सभी सफल अभ्यर्थियों को मोबाइल पर एसएमएस करके भी परिणाम की सूचना दी जाएगी।

No comments: