" TO DEVELOP CREATIVITY, INNOVATION, LIFE SKILLS, SCIENTIFIC TEMPERAMENT & LANGUAGE SKILLS APART FROM CAREER COUNSELLING AND PERSONALITY DEVELOPMENT” " PLUS TO CATER ALL THE INFORMATION NEEDS OF KVS TEACHERS AND STUDENTS. WE ACKNOWLEDGE OUR SINCERE THANKS TO ALL KNOWN & UNKNOWN CONTRIBUTORS ON WEB, WHERE SOURCE IS UNKNOWN / UNTRACEABLE/LINKED (THIS IS AN ERSTWHILE " KV REWARI LIBRARY " BLOG URL-kvrewarilibrary.blogspot.com TILL 30.09.2019.)
Search This Blog
LIB
- HOME- LIB-BLOG
- X-KV-BHANU
- E BOOKS
- E MAGAZINES
- E-NEW PAPERS
- KV BHANU
- LIBRARY
- MAG-SUBSCRIPTION
- STD-ORIENTATION
- BEST SCHOOL4MY KIDS
- CAREER-SIKSHA
- KVS ADMISSIONS
- X-KV BHANU
- KVS CIRCULARS
- ABOUT KVS
- ADMISSIONS IN KVS
- JAGO GRAHAK
- LIB. ANNUAL REPORT
- VICKAS -YOUTUBE
- EG 4.0.NIC
- EG 4.0 OPAC
- SUGAMAYA
- OLD Q.P. OLYMPIADS
- BHARAT KOSH
- EDUCATIONAL NEWS-EW
- NMEICT
- APAAR
- NASA
- SATHEE-GK & Current Affairs
- ONLINE BOOK REVIEW
- DIGITAL VOCATIONAL BOOKS
- DIKSHA
- NISTHA
- SCHOLASTIC WORLD
- CALCULATOR
- GLOBAL PUBLISHERS
- GLOBAL AUTHORS
- GLOBAL REFRENCE LINKS
- KVS LIB POLICY 2012
- LIB GUIDELINES KVS-2015
- NATIONAL PORTAL OF INDIA
- NCERT AUDIO TEXT BOOKS
- PROJECT INCLUSION
- SAMAGAM-KVS
- PIMS-KVS
- LIB ANNUAL REPORT 2023-24
Friday, 29 September 2023
KV BHANU STUDENTS VISIT IISER MOHALI FOUNDATION DAY 27 SEP 2023
PTM
आजकल बच्चों में पढ़ाई के प्रति जितनी अरुचि है, उस से ज्यादा रूचि केवल आधुनिकवाद का उपभोक्ता बन कर एक परजीवी सा जीवन यापन करने की भी है.
इसका खामियाजा न् केवल बच्चे भुगत रहे हैं बल्कि समाज के बड़े लोग भी, बढ़ते वृद्धाश्रम, नाशमुक्ति केंद्र इसका उदहारण हैं.
कारण:
1.एक या दो बच्चे
2. Peer group की कमी
3. माता पिता की पैसे के लिए अंधी दौड़.
4. बच्चे के लिए समय का आभाव.
5 उसको पूरा करने के लिए अस्थाई विकल्प जैसे टीवी मोबाइल आया क्रेच आदि.
6. दादा दादी रिश्तेदारों से दूरी और पति पत्नी दोनों का रोजगार.
7. बच्चों के आपसी झगड़े मे बड़ों की ईगो और फिर सुलह की बजाय avoid करने की प्रवर्ती.
8 उपरोक्त कारणों से बच्चों में जीवन कौशल (life skills) और समस्या समाधान परीकल्पना ( PROBLEM SOLVING APTITUDE) या PSA की कमी या उत्थान न् होना.
9. परिवारों और नई पीढ़ी में वैल्यू सिस्टम को तुच्छ और उपभोक्तावाद (fashion and fast foods/ motors ) को सफलता का पैमाना मानना.....
10. कई बहनो के बाद एक भाई या कई भाइयों मे एक बहन या सिंगल चाइल्ड लड़का या लड़की.....(और भी कई कारण हैं...............और, हो भी सकते हैं ...)
आप अपना कारण भी जोड़ सकते या कमेंट मे बता सकते हैं..
निवारण:
ऐसे मे पढ़ाई का ध्यान कैसे और कौन रखेगा.....जबकि बच्चा अधिकतर समय घर पर ही है....और मोबाइल की तरफ प्रेरित होता हो और उसे मोबाइल सुलभ भी है . ऐसे में आप आपने बच्चे से प्यार से दिन मे कम से कम.......
1. एक बार साथ बैठ कर खाना ज़रूर खाएं और उस वक़्त मोबाइल टीवी नहीं.... परिवार, सकारात्मक बातचीत ताकि सबको एकदूसरे की सारी जानकारी हो....
2. दिन मे दो बार उसकी ज़रूरत के सामान का पूछे और देखें / परखें की वह क्या कर रहा है.कहीं मोबाइल ही मोबाइल या खेल ही खेल, पढ़ाई ही पढ़ाई तो नहीं जिसमे सारा समय वय्तित हो रहा है
3. तीन बार ये ज़रूर पूछे
i) सुबह स्कूल जाते वक़्त: क्या अपने अपना बैग टिफ़िन बुक्स नोटबुक पेंसिल पेन आदि time table के हिसाब से लगा लिया है.... "इस पर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए".
ii) स्कूल से आने पर की आज स्कूल मे क्या क्या हुआ.... सुबह घर छोड़ने या प्रेयर से ले कर आखिरी पीरियड या घर पहुँचने तक उस से सारा सुनिए रोज 5 मिनट ही लगते हैं.... "देखिये वह क्या अधिक और क्या कम बताता है"....
iii) रात मे सोने से पहले :क्या स्कूल का सारा काम पूरा किया? यदि नहीं तो क्यूँ? क्या उसे बिना मोबइल के अतिरिक्त पढाई की आवश्कता या की ज़रुरत तो नहीं,
बस! ये तीन काम,
एक बार साथ खाना , दो बार निगरानी हाल चाल, तीन बार स्कूल की बात / रिपोर्ट.
यदि माता पिता इतना भी नहीं कर सकते तो उन्हें परिणाम के लिए तैयार रहना होगा.
यदि आप चाहते हैं की आपका बच्चा सफल जीवन पाए तो उसको ये १२ आदतें ज़रूर सिखने को कहें .
- पढ़ने
- लिखने
- बोलने
- सुनने
- ......
- के साथ साथ
- .......
- जीवन कौशल
- PSA
- अनुशासन्
- कर्तग्यता
Monday, 25 September 2023
Ek Tareekh- Ek Ghanta -Ek Sath
PRINCIPAL AND STAFF
KV ITBP BHANU
INVITES
ALL THE STUDENTS OF
CLASSSS VI TO XII
RESIDING IN
BTC & 50 BTN OF ITBP
AND
ALSO STUDENTS RESIDING IN / AROUND
BHANU AND BILLA VILLAGES
WITH THEIR PARENTS
(Entry with parents only)
ON
01-10-2023
Sunday
AT
0945.AM.
FOR
Ek Tareekh-
Ek Ghanta
Ek Sath.
01.10.2023
1000am to 1100am
Official Hashtag:
#SwachhBharat ,
#SwachhataHiSeva
Official Handles to be tagged:
@SwachhBharatGov, @swachhbharat
Schedule of programme
0945..AM.. Arrival of staff
0950..Arrival & Assembly of Students & Parents
0955..Welcome & Briefing By Swachhta i/c
1000..Principal Address
1005.. Team formation & area allocation.
1005..1105 Swachta Drive
1110..Reassemble at reception
1110..Rewards to swasth mitrs and Vote of Thanks. .
1115.. Refreshment Departure
Dress Code:
Students -House Dress.
Teachers -Parents - Sports wear n Gear.
केन्द्रीय विद्यालय भानू में स्वच्छता
ही सेवा कार्यक्रम का आज शुभारम्भ
दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को
के.वि.भा.ति.सी.पु.भानू में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत विद्यालय के 30
विद्यार्थियों व 25 कर्मचारियों ने
श्रमदान में भाग लिया| इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भा.ति.सी.पु. भानू से उप
कमांडेट श्री संजय कुमार जी ने अपने पचास जवानों की टीम के साथ विद्यालय प्रांगण में
स्वच्छता के इस अभियान में योगदान दिया| इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यालय में सामूहिक
स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों,
और अध्यापकों की भागीदारी जुटाई गई। स्वच्छता ही सेवा-2023 को विद्यालय की प्राचार्या महोदया श्रीमती मोनिका
जी की उपस्थिति में आरम्भ किया गया व साथ ही उपस्थित सभी जन ने स्वच्छता शपथ ली। इस आयोजन के दौरान सभी ने
अपने-अपने आबंटित क्षेत्र में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों को पूर्ण किया। इसके अलावा राष्ट्रीय
राजमार्ग से लगती विद्यालय की चारदीवारी के आसपास भी लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की
दूरी तक सफाई अभियान चलाया गया| इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
श्री ए.पी.एस. निम्बाडिया, महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भा.ति.सी.पु.
भानू, मनोनीत अध्यक्ष श्री टेकचंद जी व जी.एस. गिल, उपमहानिरीक्षक,प्राथमिक
प्रशिक्षण केंद्र भा.ति.सी.पु. भानू द्वारा विद्यालय के सभी सफाई कर्मचारियों को
सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा-2023 के बारे
में बात करते हुए कें. वि. भानू की प्राचार्या श्रीमती मोनिका जी ने कहा
कि 'स्वच्छता ही सेवा' 2023 का शुभारंभ उत्सव का पल
है। अब समय आ गया है कि हम अपने शहरों को साफ-सुथरा रखने के लक्ष्य के प्रति फिर
से प्रतिबद्ध हों, स्वच्छता के लिए खुद को समर्पित करें और स्वच्छता
के लिए अपने श्रमदान (स्वैच्छिक श्रम) का योगदान करने का संकल्प करें ।