PAGES

Wednesday, 6 September 2023

हिंदी माह पुस्तक मेला 06 सितम्बर 2023.

पढ़ने से बड़ा कोई आनंद नहीं
और
ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं.
..........

आज हिंदी माह के अंतर्गत की गतिविधियों मे से एक, 

NBT चल-पुस्तक प्रदर्शनी से पुस्तकालय हेतु शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा

 191(156 हिंदी और ५६ इंग्लिश)  पुस्तके चयन कर खरीदी गई.

कुल १२६५३ रुपयों की पुस्तकों में हिंदी भाषा की

 १५६ पुस्तकों पर ९०२६ रु. खर्च किये गए 

शेष ५६ इंग्गलिश पुस्तकों पर ६४४२ रूपये खर्च हुआ .

जिनका पुनः प्रदर्शन 08 सितम्बर 2023 को विद्यालय प्रांगण मे किया जाऐगा.

सभी कक्षा के सभी छात्रों ने NBT पुस्तक मेला बस को अच्छे से

 देखा समझा और पुस्तकों को देखने, पढ़ने और खरीदने का भी आनंद लिया.

प्राचार्य महोदया द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया और बच्चों को टॉफीयां भी बाटी गयी...

NBT अधिकारी द्वारा प्राचार्य महोदया को बिल के साथ एक पुस्तक भी भेंट स्वरुप प्रदान की गयी.

राष्ट्रीय पुस्तक न्याश का हिंदी माह मे पुस्तके भेजनें और मेला लगाने के लिए धन्यवाद..

























प्राचार्य महोदया द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया और बच्चों को टॉफीयां भी बाटी गयी...























































NBT अधिकारी द्वारा प्राचार्य महोदया को बिल के साथ एक पुस्तक भी भेंट स्वरुप प्रदान की गयी.






No comments:

Post a Comment