सभी अभिभावक एक -अनुशासित, सफल - और अच्छी संतान पाने के लिए
*दिन मे तीन बार ये अवश्य करे/ पूछे .........*
1. स्कूल से लौटने पर : *आज स्कूल मे क्या हुआ या क्या क्या काम मिला है*? और बच्चे की पूरी बात सुने.…
2. रात को सोने से पहले :
*आज का स्कूल का कार्य अच्छे से पूरा किया की नहीं*? यदि उसे कोई समस्या है तो उसके निदान के रास्ते तालाशें टीचर से बात करे.
3. सुबह स्कूल जाने से पहले पूछिए :
*क्या उसने अपने स्कूल यूनिफार्म,बैग आज के टाईमटेबल अनुसार बुक्स नीति बुक्स, कार्य और लंचबॉक्स आदि सब रखा है*?
और आपका बच्चा कहे की..... जी पिताजी / माताजी मैं स्कूल जाने को तैयार हूँ मैंने सभी अवश्यक चीजें रखा ली है और आज मैं कुछ सीखा कर घर आऊंगा और आपको मुझ पर गर्व होगा....
यह कार्य आपको रोज करना है और चैक भी करें की बच्चे की कथनी और करनी मे फर्क तो नहीं है....
Great Thinking
ReplyDelete