PAGES

Thursday 27 April 2023

लेखक कैसे बने?

 बच्चों अगर आप लेखक बनना चाहते है तो अभी से शुरू करें, छोटे छोटे आर्टिकलस, पोएम, कविता, हास्य व्यंग, संस्मरण, डायरी आदि आदि जो भी आपकी मूल रचना है, उसको अभी से पत्र पत्रिकाओं मे भेजें और संपादक से अनुरोध करें की वो आपकी कृति को छापैँ.।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए रुस्किन बॉन्ड की पुस्तक " लेखक कैसे बने " भी पढ़ें.


इस तरह आपकी भाषा पर पकड़ और लिखने की क्षमता बढ़ेगी, इनाम और मानदेय के साथ अपने आर्टिकल के पत्रिका मे छपने पर आपको गौरव और आत्मसम्मान,  आत्म निष्ठां, और आत्मसंतोष का अनुभव भी होगा.

नीचे एक हिंदी (बाल भारती- प्रकाशन विभाग भारत सरकार ) एवं एक इंग्लिश (चिल्ड्रन वर्ल्ड - चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट नेहरू भवन) दो पत्रिकाओं के संपर्क सूत्र दिए गये है. आप इन दोनों पत्रिकाओं में आर्टिकल भेज सकते हैं.








1. अपने आर्टिकल को पहले एक साफ पेज पर लिख कर

2. उसे अपने भाषा के अध्यापक से चैक करवा कर

3.अब इसे एक सुन्दर रंगीन फ़ाइल पेपर पर अच्छे से साफ साफ लिखें,

4.  पुनः टीचर से चैक करवा कर

5. एक pdf फ़ाइल बना लें.

6. Pdf फ़ाइल / रंगीन पेपर को पत्रिका के संपादक महोदय को ईमेल / डाक द्वारा भेजें.

7. एक फाइनल प्रति स्कूल रिकॉर्ड मे CCA इंचार्ज को अपने कक्षा अद्यापक के माध्यम से जमा करवा दें.

8 पुस्तकालय मे इन पत्रिकाओं को पढ़ेंने से आपको पता चलेगा की दुसरे बच्चे कैसा और क्या लिखते हैं.

9. आपका आर्टिकल यदि किसी पत्रिका मे पब्लिश होता है तो इसकी जानकारी अपने अध्यापक और स्कूल को अवश्य दें.

10. अधिक जानकारी के लिए अपने पुस्तकालय अध्यक्ष से सम्पर्क करें.

No comments:

Post a Comment