PAGES

Friday, 31 March 2023

उत्तर पुस्तिका शपथ पत्र

बच्चों एक अच्छे विद्यार्थी द्वारा यह प्रमाण पत्र अपनी हर विषय की उत्तर पुस्तिका के आरम्भ मे स्वंम् लिखा जाना चाहिये ताकि उसे अच्छे अंक प्राप्त हो सके और साथ ही एक अच्छी आदत भी बन जाये।


"प्रमाण पत्र  / शपथ पत्र"

 मैं, (नाम ..................... कक्षा................ विषय.....................) प्रमाणित करता/ करती हूँ की :

1. मैं उत्तर पुस्तिका को साफ-सुथरा, पृष्ठ क्रमांक, विषय रंग कवर एवं नाम पाटिका आदि लगा कर रखूँगा/ रखूंगी और इसमें से कोई भी पृष्ठ नहीं फाड़ूंगा / फाड़ूंगी ।

2. मैं इंडेक्स (सूची पत्र) बना कर रखूँगा/ रखूँगी और विषय अध्यापक के आदेशानुसार इसे समय पर चैक भी करवाऊंगा / करवाउंगी।

3. मैं हर उत्तर पुस्तिका मे अपनी कक्षा का Time Table लिख कर रखूँगा / रखूंगी और उसी के अनुसार प्रतिदिन अपना बैग, पुस्तके आदि लेकर विद्यालय आऊंगा / आउंगी।

4. मुझे अपने विद्यार्थी जीवन, विद्यालय, शिक्षक, मातापिता, परिवार एवं देश पर गर्व है अतः मैं  अनुशासन में रह कर इन सभी का नाम यथा संभव रोशन करूँगा/ करुँगी।


दिनांक.................हस्ताक्षर विद्यार्थी .......................... हस्ताक्षर विषय अद्यापक.....................

No comments:

Post a Comment