PAGES

Friday, 20 January 2023

Book Review in Morning Assembly


 लेखक  कैसे बनें- रस्किन बॉन्ड - 



(अंग्रेजी किताब ‘हाउ टू बी ए राइटर’ का हिंदी अनुवाद)

लेखक- रस्किन बाॅन्ड

अनुवाद- रीनू तलवाड़

प्रकाशक- अनबाउंड स्क्रिप्ट पब्लिकेशन

मूल्य- 199 रुपए

‘लेखक कैसे बनें’ अंग्रेजी के मशहूर लेखक, साहित्य अकादमी, पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की एक किताब है।

यह किताब लेखन के तौर-तरीकों के बारे में बात करती है, खासतौर से उन लोगों के लिए जो लेखन शुरू करना चाहते हैं या पहले से बेहतर लिखने के लिए प्रयासरत हैं।

रस्किन बॉन्ड अपनी सरल और दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं। बॉन्ड ने इस किताब में लेखन को लेकर अपने अनुभव, तौर-तरीकों और अपनी जिंदगी में लेखन के महत्व पर बात की है।

SOURCE : READ FULL ARTICLE HERE 


1 comment:

  1. (अंग्रेजी किताब ‘हाउ टू बी ए राइटर’ का हिंदी अनुवाद)

    लेखक- रस्किन बाॅन्ड

    अनुवाद- रीनू तलवाड़

    प्रकाशक- अनबाउंड स्क्रिप्ट पब्लिकेशन

    मूल्य- 199 रुपए

    ‘लेखक कैसे बनें’ अंग्रेजी के मशहूर लेखक, साहित्य अकादमी, पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की एक किताब है।

    यह किताब लेखन के तौर-तरीकों के बारे में बात करती है, खासतौर से उन लोगों के लिए जो लेखन शुरू करना चाहते हैं या पहले से बेहतर लिखने के लिए प्रयासरत हैं।
    रस्किन बॉन्ड अपनी सरल और दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं। बॉन्ड ने इस किताब में लेखन को लेकर अपने अनुभव, तौर-तरीकों और अपनी जिंदगी में लेखन के महत्व पर बात की है।https://www.bhaskar.com/amp/lifestyle/news/lekhak-kaise-bane-book-review-how-to-be-a-writer-reading-by-ruskin-bond-135460741.html

    ReplyDelete