PAGES

Friday, 14 January 2022

75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में सहभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र मिलने के लिए आवश्यक सूचना


माननीय प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका

विषय: 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में सहभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र मिलने के लिए आवश्यक सूचना 

आदरणीय महोदय / महोदया,
नमस्ते,
 
भारत की 'आज़ादी के अमृतमहोत्सव' पर आयोजित 75 करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में अपनी संस्था का पंजीकरण करने हेतु आपका हृदयपूर्वक धन्यवाद। 

संस्था अथवा विद्यालय के पंजीकरण के बाद भी सहभागी विद्यार्थियों / सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र मिले इसके लिए निम्न दो कार्य करने अनिवार्य हैं - 

1. एक बार अपने प्रोफाइल को update / verify करना
2. अपने प्रोफाइल कलेंडर में 21 दिनों के अभ्यास की एंट्री करना

 प्रोफाइल update/verify करने के लिए क्या करें - 

आपको केवल एक ही बार अपना प्रोफाइल वेरीफाई करना है। किंतु   www.75suryanamaskar.com इस वेबसाइट पर जाकर अपना Profile Update किये बगैर कलेंडर में एंट्री नहीं हो सकती और बिना एंट्री के विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र नहीं मिल पाएगा। 

प्रोफाइल अपडेट/वेरीफाई/एंट्री करने के लिए सबसे पहले इस प्रकार Log In करें  - 

1) website पर जाकर Log In के बटन पर क्लिक करें। 

2. यदि आपने Google या Facebook से पंजीकरण किया हो तो Google/ Facebook के शॉर्टकट पर क्लिक करके सीधे Log In करें। 

3. यदि आपने अपने Whatsapp नम्बर से पंजीकरण किया हो तो अपना वही Whatsapp नम्बर और पासवर्ड डालकर Log In करें। 

 यदि आपने अब तक अपना एकाउंट वेरीफाई नहीं किया है तो क्या करें? 

◆ यदि आपने पंजीकरण करने के बाद Log In कर लिया था किंतु एकाउंट वेरीफाई किये बिना Log Out कर लिया था तो आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया फिर से दोहरानी होगी। और रजिस्ट्रेशन के बाद बताए गए व्हाट्सएप्प नम्बर पर अपने व्हाट्सएप्प नम्बर से बताया गया टोकन नम्बर व्हाट्सएप्प करना होगा। 

◆ यदि आपने वेरिफिकेशन नहीं किया और Log Out भी नहीं किया तो आपके प्रोफाइल पेज पर लाल अक्षरों में दिखाए जा रहे व्हाट्सएप्प नम्बर पर बताया गया टोकन नम्बर अपने रजिस्टर्ड व्हाट्सएप्प नम्बर से व्हाट्सएप्प मेसेज के रूप में भेजें ।

◆ जिन्होंने Google या Facebook से रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें गूगल या फ़ेसबुक के निशान पर क्लिक करके ही Log In करना है। और फिर प्रोफाइल पेज पर "Update Profile" पर क्लिक करना है।

 ऐसा करते ही आपके इसी स्क्रीन पर आपकी जानकारी वाला पेज खुलेगा। जिसमें आपके संस्थान का नाम, राज्य, शहर, Whatsapp नम्बर आदि आप देख पाएंगे। इसे पूरा पढ़कर यदि कहीं बदलाव करना हो तो कर लें। और फिर Update Profile पर क्लिक करें। ऐसा Google / Facebook वालों का एकाउंट verify हो जाएगा।
 
 सहभागियों के नाम की सूची अपलोड करें 
प्रोफाइल वेरीफाई हो जाने के बाद अपने  विद्यालय से इस उपक्रम में सहभाग को इच्छुक विद्यार्थियों की सूची upload participants list पर क्लिक करके अपलोड करें। इसकी प्रक्रिया समझने के लिए वेबसाइट की Download लिंक पर दिया गया 'How to Rejister your institute' वाला वीडियो देखें। 

21 दिनों तक प्रतिदिन 13 सूर्यनमस्कार
रजिस्ट्रेशन के बाद अपने संस्थान में कम से कम 21 दिनों तक प्रतिदिन 13 सूर्यनमस्कार का अभ्यास अवश्य कराएं। और अपने अभ्यास का फोटो/वीडियो फ़ेसबुक पर - 
 #75CroreSuryanamaskar या #75करोड़सूर्यनमस्कार लिख कर पोस्ट करें। 

आपके नित्य अभ्यास की कैलेंडर एंट्री

प्रतिदिन के अभ्यास के बाद www.75suryanamaskar.com इस वेबसाइट पर जाकर अपने नियमित अभ्यास का 'data' जमा करना भी आवश्यक है। इसके लिए - 

√ वेबसाइट पर Log in करके अपनी प्रोफाइल पर जाकर calendar पर क्लिक करें। 

√ दिए गए बॉक्स Day 1 / Day 2 इत्यादि पर दिन के अनुसार 'ब्लू टिक' करें। इस काम मे एक मिनट से भी कम का समय लगता है।  

आपसे पुनः अनुरोध है कि कृपया अपना एकाउंट वेरीफाई / अपडेट करें, पार्टिसिपेंट्स लिस्ट अपलोड करें एवं अपने संस्थान में सूर्यनमस्कार का अभ्यास शुरू करें। और इसके बाद कैलेंडर में एंट्री करना न भूलें। 

धन्यवाद

डॉ संजय मालपाणी

प्रकल्प निदेशक

No comments:

Post a Comment