PAGES
(Move to ...)
HOME
BUSINESS STUDIES
ACCOUNTING
LEARN GERMAN
NCF 2005 BLOG
LIBRARY ANNUAL REPORT 2019-20
LIB ANNUAL REPORT 2023-24
LIBRARY DURING PANDEMIC
प्राचीन भारत के 13 विश्वविद्यालय, जहां पढ़ने आते थे...
▼
Tuesday, 31 August 2021
स्वच्छ भारत शपथ- Swachh Bharat Pledge
take pledge here
शपथ पढ़िये | Read Pledge
महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी।
महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर भारत माता को आजाद कराया।
अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करे।
मैं शपथ लेता / लेती हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा / रहूंगी और उसके लिए समय दूंगा / दूंगी।
हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा / करुँगी।
मैं न गंदगी करूंगा / करुँगी न किसी और को करने दूंगा / दूंगी ।
सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से शुरूआत करूंगा / करुँगी ।
मैं यह मानता / मानती हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं।
मैं आज जो शपथ ले रहा / रही हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा / करवाऊंगी कि वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा / करुँगी।
इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा / करुँगी।
मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment