PAGES

Monday 20 July 2020

LOCK DOWN CORONA AND YOU









1, सबसे पहले कोरोना की सारी सही जानकारी लें।
2, इसी जानकारी के अनुसार सफाई, अपनी, घर की और अपनों की ।
3, योग और उपाश्ना -उम्र ,रुचि, बीमारी के अनुसार करें, दिन में दो बार।
4, अपने अपनो से घर पर और फ़ोन पर बात ,हाल चाल ,लेना।
5, अफवाह न फलाना बल्कि हिम्मत और हौशला रखना और देना।
6, हेल्थी और कम खाना कई बार खाइये ।
7, अपने पुराने सारे काम निपटाइये ।
8, कोई पुराना इंडोर शौख है तो उसे पौषित करें ।कुछ नहीं तो घर के पुराने समान से कुछ नया बनाइये ।कबाड़ से जुगाड़ ।
9, अपने आने वाली पीढ़ी को अपनी पुरानी परमपराओं की वैज्ञानिकता बताइये और उन्हें खुद इस कि खोज करने को कहें ।
10, भविष्य में आप कैसी जीवन शैली अपनाइयेगे इस पर विचार करें और लिख कर पक्का करें ।

No comments:

Post a Comment