PAGES

Monday 6 January 2020

वर्ल्ड बुक फेयर 2020

दिल्ली के प्रगति मैदान में कल से वर्ल्ड बुक फेयर 2020 के आगाज के साथ किताबों से मुहब्बत करने वालों का उत्सव शुरू हो गया है. इस 28वें विश्व पुस्तक मेले का केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उद्धाटन किया है. आइए जानें- पुस्तक मेले की खासियत, थीम, कैसे मिलेगी एंट्री, किस जगह से टिकट लेना रहेगा आसान.

बता दें कि ये वर्ल्ड बुक फेयर 12 जनवरी तक चलेगा. इस बार बुक फेयर की थीम महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ‘गांधीः लेखकों के लेखक’ है. गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व से संबंधित खास मंडप में गांधी और उन पर अलग-अलग भाषाओं में लिखी हुई पांच सौ से ज्यादा किताबें मौजूद हैं. इस बार मेले में 20 से ज्यादा देशों के प्रकाशक अपनी पुस्तकें लेकर आए हैं. इसके अलावा 600 से ज्यादा प्रकाशकों के करीब 1300 स्टाल हैं.


एंट्री टिकट : 30 रुपये एडल्ट, 20 रुपये चिल्ड्रेन
मेले का समय : सुबह 11 बजे से रात 8.00 बजे
प्रवेश : गेट नंबर एक और गेट नंबर 10
पार्किंग : भैरो मार्ग, प्रगति मैदान
इन्हें मिलेगी छूटः स्कूल यूनीफॉर्म में आने वाले बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को छूट

विश्व पुस्तक मेले का टिकट दिल्ली एनसीआर के पचास से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है. बच्चों के लिए टिकट की कीमत 10 रुपए और व्यस्कों के लिए टिकट की कीमत 20 रुपए है. स्कूली छात्रों और सीनियर सिटिजन की एंट्री पुस्तक मेले में फ्री होगी.

World Book Fair 2020: इन मेट्रो स्टेशनों पर ले सकेंगे टिकट
ऑरेंज लाइन- धौला कुंआ, आईजीआई एयरपोर्ट
यलो लाइन- हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, साकेत, हौज खास, आईएनए, केन्द्रीय सचिवालय, नई दिल्ली, चांदनी चौक, विश्व विद्यालय, जीटीबी नगर, जहांगीरपुरी
रेड लाइन- रिठाला, रोहिणी(वेस्ट), पीतमपुरा, नेताजी शुभाष प्लेस, इंद्रलोक, कश्मीरी गेट, दिलशाद गार्डेन
ग्रीन लाइन- मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, अशोक पार्क

ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर 21, द्वारका मोड़, जनकपुरी वेस्ट, कीर्ति नगर, राजेन्द्र प्लेस, राजीव चौक, प्रगति मैदान, आनंद विहार, वैशाली, नोएडा सेक्टर 18, नोएडा सिटी सेंटर
वॉयलेट लाइन- बदरपुर बॉर्डर, सरिता विहार, नेहरू प्लेस, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, फरीदाबाद, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक, अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉर्ट मुजेसर

जानें किस हॉल में क्या
हॉल नंबर 8 से 11 व 12 : सामान्य और व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सामाजिक विज्ञान व मानविकी से संबंधित पुस्तकें
हॉल नंबर 12-ए : हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं की पुस्तकें
हॉल नंबर 7, डी, एच, एफ, जी व एच : बाल और शैक्षणिक पुस्तकें
हॉल नंबर 7 ए, बी व सी : विदेशी प्रकाशन

विशेष मंडप
थीम मंडप : हॉल नंबर 7ई
बाल मंडप :  हॉल नंबर 7एच के पास निर्मित हैंगर
चित्र प्रदर्शनी : हॉल नंबर 7ए
सांस्कृतिक कार्यक्रम : हॉल नंबर 7ए के पास निर्मित हैंगर

ये है खासियत
इस बार मेले में डिजिटल, रेडियो और ब्रेल लिपि में लिखी गई किताबें भी मौजूद हैं. एनबीटी ने लगभग ढाई सौ ब्रेल पुस्तकों का प्रकाशन किया है. ये सभी पुस्तकें मेले में उपलब्ध होंगी.

No comments:

Post a Comment