ऐसे अभ्यर्थी जो 8वीं, 10वीं अथवा 12वीं कक्षा में से किसी एक कक्षा में प्रवेश ले चुके हैं अथवा लेने के इच्छुक हैं, इस श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल में जमा होने वाली ट्यूशन फीस की राशि के बराबर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति एक वर्ष के लिए ही दी जाएगी। अगले वर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को फिर से सबल भारत परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की अध्ययन सामग्री का व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।
सबल आवासीय
आवेदक का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है।
डिप्लोमा/प्रशिक्षण कार्यक्रम
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा संचालित ‘राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)’ की ओर से निर्धारित विभिन्न कोर्स कर सकता है। इनमें- टूल एंड डाई मेकर, ड्राफ्ट्समेन (सिविल), ड्राफ्ट्समेन (मैकेनिकल), फिटर, टर्नर, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम मैनेजमेंट, मशीन मैकेनिक, रेफ्रिजिरेशन मैकेनिक, मैकेनिकल ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर वाहन मैकेनिक, रेडियो और टीवी मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, सर्वेयर, फाउंड्री मैन, शीट मेटल वर्कर, डीजल मैकेनिक, पंप ऑपरेटर, इंजन मैकेनिक, टेलर, कार्यालय सहायक, स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट, फल एवं सब्जी प्रोसेसिंग, प्रेस मशीन मैकेनिक, हेंड कंपोजीटर, कमर्शियल आर्ट, फुट वियर मैकेनिक, लेदर गुड्स मेकर, प्रोफेशनल जावा, डॉट नेट, ओएसटी डॉट नेट, एंड्रोयड मोबाइल एप डवलपमेंट, आईओएस एस डवलपमेंट, एप डवलपमेंट यूजिंग एमएसक्यूएल एंड पीएचपी, विंडोज एप डवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लेंग्वेज, ग्लोबल आईटी सर्टिफिकेशन ऑफ माइक्रोसॉफ्ट रेड हेट, ऑरेकल, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, आशुलिपि अंग्रेजी व आशुलिपि हिंदी जैसे अनेक कोर्स शामिल हैं। इनके अलावा अभ्यर्थी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा कोर्स भी कर सकता है। अभ्यर्थी को इनमें से कोई एक कोर्स करने की अनुमति होगी।
मासिक भत्ता
सबल भारत परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को 7 हजार रुपये मासिक भत्ता (सालाना 84 हजार रुपये) दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी की कोर्स व लाईव ट्रेनिंग में 80 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। मासिक भत्ता अभ्यर्थी के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा।
आवेदन की तिथि ‘सबल भारत परीक्षा’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2016 है। अभ्यर्थी को sabalbharat.in बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन का शुल्क 970 रुपये (पंजीकरण शुल्क, परीक्षा शुल्क व बैंक फीस सहित) है। अभ्यर्थी को यह शुल्क निर्धारित बैंक में चालान द्वारा अथवा ऑनलाइन जमा करना होगा। यह राशि नॉन रिफंडेबल होगी।
परीक्षा की तिथि
‘सबल भारत परीक्षा’ 31 जुलाई, 2016 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का पाठ्यक्रम
वर्ग | पाठ्यक्रम |
1. 5वीं पास | 5वीं कक्षा तक का सामान्य ज्ञान व मानसिक योग्यता |
2. 10वीं पास | 10वीं कक्षा तक का सामान्य ज्ञान व मानसिक योग्यता |
3. स्नातक | स्नातक स्तर का सामान्य ज्ञान व मानसिक योग्यता |
नोट: बेरोजगार, कामगार, मजदूर, नौकरीपेशा, वंचित वर्ग व खेल प्रतिभा वर्ग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उसी वर्ग में परीक्षा देंगे जिसकी शैक्षणिक योग्यता उनके पास है।
परीक्षा केंद्र
अखिल भारतीय स्तर आयोजित होने वाली ‘सबल भारत परीक्षा’ देश के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का प्रारूप
‘सबल भारत परीक्षा’ वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को एक घंटे (60 मिनट) का समय मिलेगा।
परीक्षा परिणाम
‘सबल भारत परीक्षा’ का परिणाम परीक्षा होने के एक महीने बाद घोषित किया जाएगा। परिणाम sabalbharat.in वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। साथ ही सभी सफल अभ्यर्थियों को मोबाइल पर एसएमएस करके भी परिणाम की सूचना दी जाएगी।